नई दिल्लीः रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिये दक्षिण रेलवे अच्छी सूचना लेकर आया है. दक्षिण रेलवे के विभिन्न विभागों में साढ़े तीन हजार से ऊपर वैकेंसीज निकली हैं. इन वैकेंसीज की अलग- अलग और विस्तृत जानकारी के लिये रेलवे की वेबसाइट पर जा सकते हैं. संक्षेप में विवरण यहां पर दिया गया है. ये आवेदन इस साल के दिसम्बर महीने के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2019 तक ही किये जा सकते हैं. ये आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं.
पदों का विवरण –
पदों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
कैरेज एंड वैगन वर्क्स, पेरम्बूर – 384 पद
इलेक्ट्रिकल वर्कशाप, पेरम्बुर - 30 पद
लोको वर्क्स, पेरम्बुर - 214 पद
इंजीनियरिंग वर्कशाप, अराकोनम - 67 पद
चेन्नई डिवीजन-आरएस, एजेजे - 74 पद
चेन्नई डिवीजन-आरएस, एवीडी - 102 पद
चेन्नई डिवीजन-आरएस, टीबीएम - 60 पद
चेन्नई डिवीजन-आरएस, टीएनपी - 09 पद
चेन्नई डिवीजन-सी एंड डब्ल्यू, बीबीक्यू - 38 पद
चेन्नई डिवीजन-आरएस, आरपीएम - 27 पद
रेलवे हॉस्पिटल, पेरम्बुर - 03 पद
सेंट्रल वर्कशाप, गोल्डन रॉक – 723 पद
आईटीआई - 308 पद
तिरुचिरापल्ली डिवीजन– 259 पद
मदुरै डिवीजन– 100 पद
सिग्नल एंड टेलिकम्युनिकेशन वर्कशाप, पोडानुर- 1654 पद
सिग्नल एंड टेलिकम्युनिकेशन वर्कशाप, पोडानुर (कोयंबटूर) - 52 पद
त्रिवेंद्रम डिवीजन - 683 पद
पालघाट डिवीजन - 666 पद
इलेक्ट्रिकल, जीएस - 89 पद
इलेक्ट्रिकल, टीआरडी – 111 पद
मेमो शेड, पलक्कड़ 102 पद
सिग्नल एंड टेलिकम्युनिकेशन - 89 पद
सलेम डिवीजन - 210 पद
कैरेज एंड वैगन डिपो, इरोड - 60 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड, इरोड – 70 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दस पास की हो. साथ ही आवेदककर्ता के लिये ये भी जरूरी है कि उसके पास संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा हो. एमएलटी पदों के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से कक्षा बारहवीं पास की हो.
उपरोक्त सभी पदों के लिये आयुसीमा है न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 22 से 24 वर्ष.
आवेदन शुल्क –
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. याद रहे ये आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. अधिक जानकारी के लिये इन वेबसाइट्स को देख सकते हैं.
iroams.com
sr.indianrailways.gov.in
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI