SPMCIL Jr Office Assistant, Secretarial Assistant Skill Test Call Letter 2020 download: सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट बी -3, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट बी -4, जूनियर ऑफिस सहायक हिंदी, जूनियर बुलियन सहायक बी-3 के पदों पर भर्ती के लिए होने कौशल परीक्षा का कॉल लेटर जारी कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन अप्लाई किया था वो अपना एडमिट कार्ड 4 फरवरी 2020 से डाउनलोड कर सकते हैं. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट & सेक्रेटेरियल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए स्किल टेस्ट का कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस कॉल लेटर को वहां से या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


परीक्षा तिथि:


जूनियर ऑफिस असिस्टेंट बी -3, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट बी -4, जूनियर ऑफिस सहायक हिंदी, जूनियर बुलियन सहायक बी-3 के पदों के लिए स्किल टेस्ट 20 फरवरी और 21 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर अनुक्रमांक, परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का विवरण अंकित रहेगा.  इसके साथ ही कॉल लेटर के पिछले पेज पर निर्देश भी दिया होगा. अभ्यर्थी उसे अच्छी तरह से पढ़ लें और उसका पालन करें.


नोट: उम्मीदवारों को परीक्षा में आने से पहले प्रैक्टिस टेस्ट लेने की सलाह दी जाती है. प्रैक्टिस टेस्ट लेने के लिए कृपया नीचे दिए गए प्रैक्टिस टेस्ट लिंक पर क्लिक करें.


प्रैक्टिस टेस्ट लिंक


SPMCIL जूनियर ऑफिस/ सचिवीय/ जूनियर बुलियन असिस्टेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट हिंदी स्किल टेस्ट 2020: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया


विदित हो कि सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) ने Advertise Ref No: 03/Admn/2019 Dated: 14/12/2019 के माध्यम से  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट B-3, सचिवीय सहायक बी -4, जूनियर बुलियन असिस्टेंट B-3, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट हिंदी और अन्य पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों के लिए काफी संख्या में  अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किया था.  ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2020 थी.


SPMCIL जूनियर ऑफिस/ सचिवीय/ जूनियर बुलियन असिस्टेंट परीक्षा एडमिट कार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI