​SSA Chandigarh Jobs 2022: समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ (SSA Chandigarh) में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कैंडिडेट्स यानी प्राइमरी टीचर पद पर वैकेंसी निकाली गई है. जो उम्मीदवार एसएसए चंडीगढ़ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक वह इन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssa.chd.nic.in पर जाएं. इस भर्ती अभियान के द्वारा 150 से अधिक पद पर भर्ती होगी. जिनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 अक्टूबर तय की गई है.


रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ में प्राइमरी टीचर 158 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवारों की भर्ती कांट्रैक्ट के आधार पर होगी.


जरूरी योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन / बीएड / एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) पास होना चाहिए.


आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा के लिए 150 अंक निर्धारित हैं, जिनमें सामान्य जागरूकता, रीजनिंग एबिलिटी, अर्थमेटिकल और न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में क्वालिफाइंग अंक 40% हैं.


सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को  29,200 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक हजार रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 500 रुपए तय किया गया है.


ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें



  • ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 15 सितंबर 2022.

  • ऑनलाइन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख - 06 अक्टूबर 2022.


​CUET UG Result 2022: खत्म होगा छात्रों का इंतजार CUET UG परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित


​IIM CAT 2022: कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख बढ़ी, ये है नई तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI