SSA Punjab Recruitment 2020 Last Date To Apply Extended: स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकली 2182 शिक्षकों की वैकेंसीज़ के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इन पदों के लिये केवल ऑनलाइन अप्लाई करना है. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिये आवेदन करना चाहते हों, वे दोबारा ऑनलाइन एप्लीकेशन बंद हो जाने के पहले बताये गये प्रारूप में फॉर्म भर दें. अब इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 कर दी गयी है. इन पदों के अंतर्गत विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. जैसे गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान और पंजाबी भाषा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन 02 मार्च 2020 से आरंभ हो गये थे.


वैकेंसी विवरण –


एसएसए के अंतर्गत निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


अंग्रेजी - 880 पद


विज्ञान - 700 पद


गणित - 450 पद


पंजाबी - 60 पद


सामाजिक अध्ययन – 52


हिंदी – 40


न्यूनतम योग्यताएं –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक किया हो. पर यह प्रतिशत सामान्य श्रेणी के लिये हैं. आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी के लिये यह प्रतिशत 40 रखा गया है. इसके साथ ही ग्रेजुएशन में हिंदी एक इलेक्टिव विषय के रूप में जरूर होनी चाहिये. इसके अलावा यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड किया होना भी अनिवार्य है.


अन्य जानकारियां –


अब आते हैं इन पदों के लिये वांछित आयु सीमा पर. एसएसए के इन पदों पर आवेदन के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट की आयु 18 से 34 वर्ष के मध्य हो. इन पदों पर आवेदन करने के लिये डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें. जिसका पता है www.educationrecruitmentboard.com. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI