SSB GD Constable Recruitment 2022: स्पोर्ट्स कोटा के तहत जॉब का मौका, 10वीं पास करें आवेदन
SSB GD Constable Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए.
SSB GD Constable Recruitment 2022: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे SSB की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 399 पदों पर भर्तियां की जाएगी. यह भर्तिया स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी. आवेदन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिन होगी.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर
वैकेंसी डिेटल्स
कुल पदों की संख्या- 399
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए.
जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क
छात्रों को रुपये देने होंगे। 100 केवल भारतीय पोस्टल ऑर्डर और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क है. हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला छात्रों को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है.
जाने कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 7वें सीपीसी के अनुसार वेतन स्तर 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक और अन्य भत्ते भी मिलेगें. छात्र सीटी (जीडी) कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा 2022 के लिए विस्तृत विज्ञापन वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI