SSC CGL 2020-21Recruitment: भारत सरकार के मंत्रालयों और इन विभागों में 7 हजार से ज्यादा वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
SSC CGL 2020-21Recruitment: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 13 से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. SSC CGL 2020 एडमिट कार्ड जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में समूह बी और सी के विभिन्न पदों को भरने के लिए SSC CGL 2020-21 भर्ती के तहत कुल 7035 वैकेंसियों के लिए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव की घोषणा की है. बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 13 से 24 अगस्त तक आयोजित करेगा.
SSC CGL 2020-21 भर्ती के लिए एग्जाम के 4 लेवल हैं. टियर -1 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार टियर -2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं, जिसमें चार पेपर होते हैं, जिनमें से पेपर 1 और 2 अनिवार्य होते हैं. अगस्त में होने वाला एग्जाम चार सिलेक्शन टेस्ट में से पहली चयन परीक्षा होगी, जिसके आधार पर आयोग 7,305 रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.
फरवरी 2021 में रिक्तियों की संख्या बढ़ाई गई थी
SSC CGL 2020 नोटिफिकेशन दिसंबर 2019 में जारी किया गया था. उस दौरान आयोग ने 6000 से ज्यादा वैकेंसी को भरने की घोषणा की थी. फरवरी 2021 में आयोग ने एक अपडेटेड वैकेंसी लिस्ट जारी की जिसमें रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 7305 कर दी गई थी.
वैकेंसी डिटेल्स
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक में इस एग्जाम के माध्यम से कुल 500 ऑडिटर, 400 डिविजनल एकाउंटेंट पदों को भरा जाएगा. वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम (CBIC) में कुल 1216 सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की पोजिशन भरी जाएंगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डारेक्ट टैक्सेस में 1085 टैक्स असिस्टेंट की पोजिशन भरी जाएंगी. SSC CGL 2020 एडमिट कार्ड जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा.
उम्मीदवार इस बात पर ध्यान दें कि यह SSC CGL परीक्षा का 2020 एडिशन है. परीक्षा का 2021 एडिशन अभी तक जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI