SSC CGL 2020 Registration Online Process Close January 31: 6506 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2020 {एसएससी सीजीएल 2020} का नोटिफिकेशन 29 दिसंबर 2020 को जारी किया था. जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करें. क्योंकि आवेदन अप्लाई के लिए अब मात्र 3 दिन ही शेष रह गए हैं. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2020 के ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2021 है. इसके बाद कैंडिडेट्स कोई इस परीक्षा को लेकर कोई भी आवेदन अप्लाई नहीं कर सकेंगें. एसएससी सीजीएल 2020 के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ के जरिए 2 फरवरी 2021 को 23.30 मिनट तक कर सकेंगें वहीँ चालान के जरिए ऑफलाइन मोड़ में भुगतान 6 फरवरी तक कर सकेंगे.


एसएससी सीजीएल 2020 की टियर -1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 29 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगी. जो कैंडिडेट्स टियर -1 की परीक्षा में पास होंगे. उन्हें टियर -2 की परीक्षा में शामिल होना होगा. जिसकी परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जायेगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के करीब 6506 पदों को भरा जायेगा. इनमें शामिल किये गए पदों का विवरण नीचे दिए गए हैं.


पदों का विवरण


ग्रुप बी के पद




  1. सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी

  2. सहायक लेखा अधिकारी

  3. सहायक अनुभाग अधिकारी

  4. सहायक अनुभाग अधिकारी (आईबी)

  5. सहायक

  6. सहायक

  7. निरीक्षक

  8. सहायक प्रवर्तन अधिकारी

  9. सब इंस्पेक्टर

  10. इंस्पेक्टर (पोस्ट विभाग)

  11. सहायक (अन्य मंत्रालय /विभागों /संगठन)

  12. सहायक / अधीक्षक

  13. संभागीय लेखाकार

  14. सब इंस्पेक्टर



ग्रुप सी




  1. ऑडिटर

  2. एकाउंटेंट

  3. एकाउंटेंट / जूनियर एकाउंटेंट

  4. वरिष्ठ सचिवालय सहायक / अपर डिवीजन क्लर्क

  5. कर सहायक

  6. सहायक निरीक्षक


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता: कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के पदों के सिवाय ग्रुप बी और ग्रुप सी के सभी पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स कि किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की परीक्षा पास होनी चाहिए. जबकि कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए स्नातक एवं 60 फीसदी अंकों के साथ गणित विषय में 12वीं परीक्षा पास होनी चाहिए.


आयु सीमा: इन पदों केलिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वैसे विभिन्न पदों के लिए अलग –अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें.


आवेदन शुल्क:




  1. सामान्य कैंडिडेट्स के लिए100 रुपये.

  2. एससी/एसटी/ महिला/ भू.पू.सैनिक – कोई शुल्क नहीं


SSC CGL Exam Notification: एसएससी सीजीएल 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानें- पद, योग्यता, चयन विधि समेत अहम जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI