SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा के लिए 08 अक्टूबर 2022 तक ही आवेदन कर सकते हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिता के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 20,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.


महत्वपूर्ण तिथियां



  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 17-09-2022

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-  08-10-2022

  • आवेदन की रशीद प्राप्त करने की लास्ट डेट- 08-10-2022 (23:00)

  • ऑफलाइन आवेदन शुल्क चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 08-10-2022 (23:00)

  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 09-10-2022 (23:00)

  • चालान के जरिए फीस जमा कराने की लास्ट डेट -10-10-2022


जानें परीक्षा डिटेल्स 
इस साल आयोग केवल टियर 1 और टियर 2 के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. टियर 3 और टियर 4 को अब टियर 2 में ही मिला दिया गया है. ऐसे में टियर 2 में तीन पेपर लिए जाएंगे, जिनमें सभी पद के लिए पेपर जरूरी होंगे. एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के टियर 2 के पेपर 1 में तीन नए मॉड्यूल शामिल हैं. अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल टियर 2 के नए परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं.


जानें आवेदन शुल्क 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी (Group C) के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है. वहीं ग्रुप बी (Group B) के लिए पदों के लिए भी न्यूनतम आयु सीमा 18 साल लेकिन अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है.


जानें कैसे करें आवेदन 



  •  अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.

  •  अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें.

  • इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

  • आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.


ये भी पढ़ें-


RSMSSB PTI Admit Card 2022: राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड


JNU Admission 2022: जेएनयू जल्द शुरू करेगा एडमिशन प्रोसेस, देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI