SSC CGL 2024 Name of Posts And Salary Structure: कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल भर्ती को लेकर युवाओं में इतना उत्साह क्यों रहता है और क्यों हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करते हैं. इस सवाल का जवाब छिपा है ये परीक्षा पास करने के बाद मिलने वाली नौकरी और उसकी सैलरी में. सरकारी नौकरी का चाव और सुरक्षा तो कैंडिडे्टस को आकर्षित करती ही है साथ ही इस कांपटीशन के जमाने में केवल ग्रेजुएशन पास होने पर मिलने वाली ये नौकरियां ओहदा और पैसा दोनों देती हैं.


हालांकि एग्जाम क्रैक करना आसान नहीं और कुल कैंडिडेट्स की संख्या भी बहुत अधिक होती है पर प्रॉपर प्लानिंग के साथ तैयारी की जाए तो ये बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तुलना में आसानी से पास की जा सकती है. एवरेज स्टूडेंट्स भी इस एग्जाम में बैठते हैं और इसे क्रैक करते हैं.


पद और सैलरी


एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने के बाद किन-किन पदों पर कैंडिडेट्स को नौकरी मिलती है और इनकी सैलरी लगभग कितनी होती है, आइये जानते हैं.


इन पदों पर मिलती है जॉब



  • भारत सरकार के मंत्रालयों/विभाग, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय में असिस्टेंट

  • डाक सहायक/छँटाई सहायक

  • आयकर निरीक्षक अनुसंधान सहायक

  • सीमा शुल्क में निवारक अधिकारी

  • भारत के रजिस्ट्रार जनरल में अनुपालनकर्ता

  • केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क निरीक्षक

  • सीबीडीटी और सीबीईसी में कर सहायक

  • सीमा शुल्क में परीक्षक

  • अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट

  • सी और एजी, सीजीडीए, सीजीए और अन्य के तहत लेखा परीक्षक कार्यालय

  • केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और सीबीआई में उप निरीक्षक

  • भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों में डिविजनल जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, ऑडिटर और यूडीसी.


कितनी मिलती है सैलरी


ये सैलरी सटीक न होकर लगभग है. इस परीक्षा को पास करने के बाद पद के हिसाब से वेतन मिलता है, जिसका अलग-अलग विवरण देना संभव नहीं है. हालांकि अगर हम पे स्केल के मुताबिक बात करें तो एक अंदाजा बता सकते हैं कि किस पे स्केल पर कितनी सैलरी दी जाती है.


नौकरी के लिए विज्ञापन निकलता है तो जो नौकरियां जिस पे स्केल के अंतर्गत आती हैं, उनमें वैसा ही पैसा दिया जाता है. आप भर्ती के लिए जारी नोटिस को देखकर समझ सकते हैं कि इस पद की सैलरी कितनी होगी.


पे स्केल के मुताबिक कितना होता है वेतन



  • पे लेवल 8 पर सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक हो सकती है.

  • पे लेवल 7 पर सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक हो सकती है.

  • पे लेवल 6 पर सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक हो सकती है.

  • पे लेवल 5 पर सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक हो सकती है.

  • पे लेवल 4 पर सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: एनटीए जल्द जारी करेगा सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI