SSC CGL 2024: 17727 वैकेंसी के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, आज बंद हो जाएगा एसएससी सीजीएल रजिस्ट्रेशन लिंक
SSC CGL 2024 Registration: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत फॉर्म भर दें, कहीं हाथ से निकल न जाए मौका.
SSC CGL Recruitment 2024 Registration Last Date: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज है. अब तक किसी वजह से अप्लाई न कर पाए हों तो अब कर दें. आज के बाद ये मौका नहीं मिलेगा. ऐसा करने के लिए आपको स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.gov.in. यहां से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.
हर साल होते हैं लाखों आवेदन
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के माध्यम से सेंट्रल गवर्नमेंट के बहुत से विभागों में बहुत से पदों पर नौकरी मिलती है. वैकेंसी की संख्या हर साल अलग-अलग होती है और इस साल की संख्या यानी 17727 भी संभावित है. इसमें बदलाव करने का अधिकार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के पास सुरक्षित है. इस संबंध में कोई भी जानकारी होगी तो वेबसाइट पर दी जाएगी.
कल तक भर सकते हैं फीस
ये भी जान लें कि एसएससी सीजीएल के 17 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है पर फीस कल तक यानी 25 जुलाई तक भरी जा सकती है. इसके बाद करेक्शन विंडो खुलेगी, जिसके लिए तारीख तय हुई है 1 से 11 अगस्त 2024.
परीक्षा तारीख होनी है जारी
अभी परीक्षा तारीख जारी नहीं हुई है पर संभावित शेड्यूल की बात करें तो टियर वन एग्जामिनेशन सितंबर-अक्टूबर के महीने में आयोजित किया जा सकता है और टियर टू परीक्षा दिसंबर 2024 के महीने में आयोजित की जा सकती है. सटीक जानकारी कुछ समय में वेबसाइट पर शेयर की जाएगी, यहां से आप अपडेट पता कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
पात्रता की बात करें तो पद के हिसाब से ये अलग-अलग होती है. इसका डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
कितना लगेगा शुल्क
एसएससी सीजीएल की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स और पीएच व एक्स-सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा और इसे क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाएंगे.
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
एग्जाम क्लियर करने के लिए मोटे तौर पर कहें तो अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 30 परसेंट या इससे अधिक मार्क्स लाने होंगे. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 25 परसेंट या अधिक मार्क्स लाने होंगे. बाकी कैटेगरीज के लिए ये 20 परसेंट या उससे अधिक है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: AFCAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI