SSC CGL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 (SSC CGL 2022) के तहत 20 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती कर रहा है. इन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम मौका है.
अभी तक संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2022 की लास्ट तारीख को आगे बढ़ाने की कोई अपडेट नहीं आई है. ऐसे में उम्मीदवार तुरंत इस भर्ती के लिए आवेदन करें. एसएससी आज शाम 5 बजे इन पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को बंद कर देगा. तो जो उम्मीदवार पात्रता रखते हैं और इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं. आज शाम 5 बजे से पहले एसएससी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन
एसएससी ने आवेदन फॉर्म भरने के बाद इन फॉर्म में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए 12 और 13 अक्टूबर की तारीख फिक्स की है. इन दो दिन करेक्शन विंडो खुली रहेगी. अगर उम्मीदवारों से अपने फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो वे 12 और 13 अक्टूबर के बीच अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद आयोग फॉर्म में बदलाव करने का मौका नहीं देगा.
SSC CGL Tier-I परीक्षा की तारीखें
एसएससी सीजीएल टियर- I परीक्षा, कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. हालांकि इसके लिए अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि दिसंबर 2022 में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है.
एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- पोर्टल पर लॉग-इन करें और आवेदन करें
- दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन पत्र जमा करें
ये भी पढ़ें-
IBPS PO Exam 2022: इस दिन होगी IBPS PO भर्ती परीक्षा, ऐसे करें अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी
CIL Recruitment 2022: CIL में निकली मेडिकल एग्जीक्यूटिव सहित 66 पद पर वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI