SSC Combined Graduate Level Examination Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग {SSC –एसएससी} ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल {एसएससी सीजीएल 2020} का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक साईट पर जारी किया गया है. जो कैंडिडेट्स एसएससी सीजीएल परीक्षा 2020 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. वे इस नोटिफिकेशन को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है और चेक भी कर सकते हैं.


एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स इसके लिए अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 31 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल 2020 की टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 29 मई 2021 से 7 जून 2021 तक आयोजित होगी.


महत्वपूर्ण तिथियां




  1. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 29-12-2020 से 31-01-2021

  2. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय: 31-01-2021 (23:30)

  3. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: 02-02-2021 (23:30)

  4. ऑफ़लाइन चालान की पीढ़ी के लिए अंतिम तिथि और समय: 04-02-2021 (23:30)

  5. चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान): 06-02-2021

  6. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर- I) की अनुसूची: 29-05-2021 से 07-06-2021

  7. टीयर- II परीक्षा की तारीख (वर्णनात्मक पेपर): बाद में अधिसूचित की जाएगी


पदों का विवरण


ग्रुप बी के पद




  1. सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी

  2. सहायक लेखा अधिकारी

  3. सहायक अनुभाग अधिकारी

  4. सहायक अनुभाग अधिकारी (आईबी)

  5. सहायक

  6. सहायक

  7. निरीक्षक

  8. सहायक प्रवर्तन अधिकारी

  9. सब इंस्पेक्टर

  10. इंस्पेक्टर (पोस्ट विभाग)

  11. सहायक (अन्य मंत्रालय /विभागों /संगठन)

  12. सहायक / अधीक्षक

  13. संभागीय लेखाकार

  14. सब इंस्पेक्टर


ग्रुप सी




  1. ऑडिटर

  2. एकाउंटेंट

  3. एकाउंटेंट / जूनियर एकाउंटेंट

  4. वरिष्ठ सचिवालय सहायक / अपर डिवीजन क्लर्क

  5. कर सहायक

  6. सहायक निरीक्षक


यहां देखें -ऑफिशियल नोटिस 


शैक्षिक योग्यता: कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी को छोड़कर ग्रुप बी और ग्रुप सी के सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.


कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के लिए कैंडिडेट्स स्नातक परीक्षा पास हो तथा वह 12वीं परीक्षा गणित विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ पास हो.


आयु सीमा:




  • ग्रुप सी के सभी पदों के लिए कैंडिडेट कि न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • ग्रुप बी के सहायक अनुभाग अधिकारी, सब इंस्पेक्टर, सहायक पदों के लिए- आयुसीमा 20-30 वर्ष.

  • ग्रुप बी के इंस्पेक्टर (पोस्ट विभाग), सहायक पदों के लिए- आयु सीमा 18-30 साल

  • ग्रुप बी के अन्य सभी पदों के लिए- आयु सीम 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क:




  1. सामान्य कैंडिडेट्स के लिए100 रुपये.

  2. एससी/एसटी/ महिला/ भू.पू.सैनिककोई शुल्क नहीं


आपको बता दें कि यह नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2020 को जारी होने वाला था. परन्तु यह आज यानि 29 दिसंबर 2020 को जारी किया गया. विदित है कि यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI