SSC CGL Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 11 सितंबर, 2022 को एसएससी सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके साथ ही, सामान्य स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एसएससी सीजीएल 2022 के लिए 01 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन किए जा सकेंगे. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी.


SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के लिए पात्रता मापदंड



  • सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री.

  • जूनियर सांख्यिकी अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12 वीं कक्षा के स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री.  

  • सांख्यिकीय इंवेस्टीगेटर ग्रेड- II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्र

  • नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल में असिस्टेंट: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री.

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में अनुसंधान सहायक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री.


SSC CGL 2022: आवेदन शुल्क


सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.


SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022-23 परीक्षा पैटर्न


परीक्षा एक घंटे की होगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा में चार खंड हैं, और इसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा और समझ के लिए 25 प्रश्न होते हैं. टियर 1 परीक्षा 200 अंकों की होगी. गलत उत्तरों के लिए आधा अंक काटा जाएगा. टियर 2, परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. जिसमें अंग्रेजी/हिंदी पर निबंध, पत्र, आवेदन लेखन आदि होंगे. परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी. टियर 2 को पास करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रिफेंसी टेस्ट या स्किल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन कराना होगा. 


SSC CGL 2022-23: एसएससी सीजीएल 2022-23 के लिए कैसे करें आवेदन 



  1. कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

  2. होमपेज पर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें

  3. सभी विवरण भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें

  4. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  6. एसएससी सीजीएल भर्ती 2022-23 फॉर्म का प्रिंट लें.


SSC CGL 2022-23: एसएससी सीजीएल 2022-23 के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज



  1. कक्षा 10, 12 की मार्कशीट

  2. मार्कशीट और ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट

  3. कैटगरी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  4. पासपोर्ट के आकार की फोटो

  5. उम्मीदवार के स्कैन किए गए हस्ताक्षर

  6. आधार या कोई अन्य वैध फोटो आईडी


ये भी पढ़ें-


HTET Admit Card 2022: इस दिन जारी होंगे हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड, देखें पूरी डिटेल्स


JEE Advanced 2022 Result: IIT बॉम्बे ने जारी किया जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट, देखें टॉपर लिस्ट और कट-ऑफ


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI