SSC CGL रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 नंवबर, यहां जानें कैसे करें आवेदन
इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर भर्तियां की जाती हैं.
नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 का आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गई थी. जो भी उम्मीदवार ये परीक्षा देना चाहते हैं वह SSC की ऑफिशियल वेबसाइट SSC at ssc.nic.in https://ssc.nic.in/) पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
परिक्षार्थी फॉर्म भरते समय अपने सभी डॉक्यूमेंट को साथ में रखें. इसके अलावा जो भी अन्य जानकारी है वह नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी. वही लोग इस परीक्षा को दे सकते हैं जो इसके लिए निर्धारित योग्यता को पूरा करते हों.
आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए 18 से 32 साल तक की उम्र के लोग फॉर्म भर सकते हैं. SSC ने उम्र को तीन भागों में विभाजित किया है. जिसमें 18 से 27 साल, 20 से 30 साल, 30 से 32 साल सम्मिलित हैं. SSC CGl परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर है.
योग्यता
किसी भी विषय में ग्रेजुएट व्यक्ति परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. ये परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करानी होगी. एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा दिल्ली, मुंबई, इलाहाबाद और बनारस सहित कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
RSS का बयान- डॉक्टर फिरोज खान के संस्कृत पढ़ाने का विरोध करना गलत
इस तरह भरें परिक्षा फॉर्म-
-सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट यानि ssc.nic.in पर जाएं. -इसके बाद आपको CGL (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परिक्षा) का आइकन दिखेगा. उस पर क्लिक कर दें. -इसके बाद एक नया टैब खुलेगा. जिसमें मांगी गई जरूरी जानकारी भर दें. -फॉर्म भरने के बाद उसे सेव कर लें.
JNU के छात्रों के समर्थन में आज मंडी हाउस में आम नागरिक करेंगे प्रदर्शन