SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2020 टियर -1 (एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2020) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने अभी केवल सेंट्रल रीजन के ही एडमिट कार्ड जारी किये हैं. जिसकी ऑनलाइन परीक्षा 3 मार्च से 9 मार्च के मध्य होनी है. शेष अन्य रीजन के केवल एप्लीकेशन स्टेटस ही जारी किये गए हैं. इनके एडमिट कार्ड जल्द जारी किये जायेंगें.


जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये थे वे अपने एडमिट कार्ड एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षार्थी अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जाँच भी आयोग की आधिकारिक साईट से कर सकते हैं.


इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी चाहें तो वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2020 और एप्लीकेशन स्टेटस के लिए क्लिक करें. 


परीक्षार्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए किए वे जिस रीजन से अपने आवेदन भरें हैं वे उसी रीजन के ऑफिशियल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें तथा उसका प्रिंट आउट भी ले लें. परीक्षा के समय इस ई-एडमिट कार्ड की कापी के साथ ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी.


एसएससी सीजीएल परीक्षा तिथि


एसएससी सीजीएल ऑनलाइन परीक्षा  टियर -1  को 2 मार्च 2020 से 11 मार्च 2020 तक आयोजित किया जाना है.


चयन प्रक्रिया:  एसएससी सीजीएल परीक्षा 2020 चार चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा (टियर -1) इसके बाद मुख्य परीक्षा, तीसरे चरण में विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पत्र और चौथे चरण में कंप्यूटर स्किल टेस्ट होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI