SSC CHSL 2019: कल है SSC CHSL के आवेदन की आखिरी तारीख, जानें आवेदन की प्रक्रिया
SSC CHSL Exam 2020: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (SSC CHSL) रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी, 2020 को बंद हो जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (SSC CHSL) रजिस्ट्रेशन जल्द ही बंद हो जाएगा. 10 जनवरी, 2020 एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. आयोग की ओर से विभिन्न नोटिफिकेशन भी जारी किए गए हैं, जिसमें उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करने के लिए कहा गया है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आवेदन कैसे करें और आपको किन डॉक्यूटमेंट की आश्यकता होगी. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल 2019 आधिकारिक अधिसूचना पर जानें की सलाह दी जाती है. SSC CHSL के लिए बुनियादी मानदंड 10 + 2 योग्यता और उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
SSC CHSL 2019 Documents Required: आवश्यक दस्तावेज उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी स्कैन की गई इमेज और हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता होती है. आवश्यक दस्तावेजों जैसे मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट (Matriculation Certificate), जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) और अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय होगी. हालांकि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि आवेदन में दर्ज की गई जन्म तिथि, पिता का नाम और माता का नाम और साथ ही आपका अपना नाम बिल्कुल सही हो.
SSC CHSL 2019 How to Apply - एसएससी सीएचएसएल आवेदन कैसे करें
1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं 2: होमपेज पर,-वन-टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म ’और 'एप्लीकेशन फॉर्म’ पर क्लिक करें. 3: अपना लॉगिन खाता बनाएं. 4.जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है. 5. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और मांगी हई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें. 6: अपने 'रजिस्ट्रेशन नंबर' और 'पासवर्ड' के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली में प्रवेश करें. 7: नोटिफिकेशन टैब के तहत 'कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10 + 2) परीक्षा 2019' लिंक पर क्लिक करें. 8: आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी को चेक करें और आवेदन को verify सबमिट करें. 9. एक बार जानकारी प्रदान करने के बाद, उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें:
जीएसईसीएल में विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर) की भर्ती, अंतिम तिथि 21 जनवरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI