SSC CHSL 2023 Notification: नोटिस हुआ जारी, 1600 वैकेंसी के लिए इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
SSC CHSL 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2023 के लिए नोटिस जारी कर दिया है. अप्लाई कब तक कर सकते हैं, लास्ट डेट क्या है जानिए जरूरी तारीखें.
SSC CHSL 2023 Notification Released: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 का नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडे्टस जो इसके तहत निकली भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. यहीं से एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2023 के लिए जारी नोटिस भी देख सकते हैं. इस नोटिस से आपको सभी डिटेल मिल जाएंगे.
यहां देखें जरूरी तारीखें
- एसएससी सीएचएसएल 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 8 जून 2023 है.
- इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तारीख 10 जून 2023 है.
- एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो 14 और 15 जून के दिन खोली जाएगी.
- एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर I परीक्षा का आयोजन 2 से 22 अगस्त 2023 के बीच किया जाएगा.
- एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर II की तारीख बाद में जारी होगी.
इतने पद पर होगी भर्ती
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 1600 पद भरे जाएंगे. इसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर वगैरह की नियुक्ति बहुत से सरकारी विभागों में होगी. डिटेल नोटिस में चेक कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस कितनी है
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के माध्यम से होगा. परीक्षा दो सेक्शन में होगी, टियर I और टियर II. मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चन पूछे जाएंगे. टियर II में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होगा और दोनों के आधार पर ओवरऑल मेरिट तैयार की जाएगी.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI