(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC CHSL Exam 2020: एसएससी ने जारी किया SSC CHSL परीक्षा का नोटिफिकेशन, ssc.nic.in पर करें चेक
SSC CHSL Exam 2020 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से करें अप्लाई
SSC CHSL Exam 2020 Notification 2020 released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2020-21 {SSC CHSL Exam 2020} का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. SSC CHSL Exam 2020 नोटिफिकेशन का जो कैंडिडेट्स इंतजार कर रहे थे वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं. इसी के साथ कैंडिडेट्स एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
SSC CHSL 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां -
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि - 06-11-2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15-12-2020
- ऑनलाइन आवेदन की रशीद पाने की अंतिम तिथि - 15-12-2020
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि -17-12-2020
- ऑफलाइन चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 19-12-2020
- बैंक चालान से आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि - 21-12-2020
- टीयर-1 के लिए सीबीटी की तिथि - 12-04-2021 - 27-04-2021
- टीयर -2 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि – बाद में जारी की जायेगी
नोट: एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें:
पदों का विवरण
- लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
- पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
- डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’
शैक्षिक योग्यता: आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. वहीं, कुछ विभागों के पदों के लिए 12वीं में गणित विषय का होना अनिवार्य है.
आयु सीमा: कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान होता है.
आवेदन शुल्क
- सामान्य और अन्य दूसरों के लिए: रू. 100 / -
- महिलाओं के लिए, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, पूर्व सैनिक उम्मीदवार: शून्य
- भुगतान मोड: ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन टियर -1 और टियर -2 परीक्षा के आधार पर की जायेगी.
आवेदन कैसे करें. कैंडिडेट्स अपने आवेदन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें. उसके बाद निश्चित शुक्ल जमा करें. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI