नई दिल्लीः स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती परीक्षा टियर I के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल डालनी होगी. कमीशन की सूचना के मुताबिक इस ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 से 27 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा.


इन पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा 


एसएससी ने पिछले साल नवंबर में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इनमें लोअर डिविजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं. कमीशन के मुताबिक इस भर्ती की यह पहली परीक्षा होगी. इसमें जो अभ्यर्थी सफल होंगे उन्हें दूसरी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.


इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वह स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंट निकाल लें.


इन बातों का रखें ध्यान 


सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए जरूरी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले आप अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो रखना न भूलें. साथ ही परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचें. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर दिए गए कोरोना के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें.


Rajasthan Sahkari Cooperative Board Recruitment 2021: राजस्थान कोऑपरेटिव बोर्ड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI