SSC CPO Recruitment 2023 Registration Last Date: दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, सीआईएसएफ वगैरह में सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. अगर इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से आपने अभी तक एसएससी सीपीओ परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म न भरा हो तो अब भर दें. आज यानी 15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को आवेदन करने की लास्ट डेट है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से हो रहे हैं और आज फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने, दोनों की लास्ट डेट है. शुल्क आज रात में 11 बजे तक जमा किया जा सकता है.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


आज आवेदन करने की लास्ट डेट है जबकि इन एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो कल यानी 16 अगस्त के दिन खुलेगी और 17 अगस्त तक खुली रहेगी. 17 अगस्त रात 11 बजे तक एप्लीकेशन में करेक्शन किया जा सकता है. अगर परीक्षा तारीख की बात करें तो एसएससी सीपीओ टियर 1 परीक्षा का आयोजन 3 और 6 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. टियर 2 एग्जाम की तारीखें अभी नहीं आयी हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


एसएससी सीपीओ पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.nic.in. यहीं से आप किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी या कोई भी अपडेट भी पा सकते हैं. टियर 2 एग्जाम की तारीखों के विषय में जानकारी पाने के लिए भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.


देना होगा इतना शुल्क


एसएससी सीपीओ पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क किसी भी सूरत में वापस नहीं होगा. हालांकि ये शुल्क जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को देना है. आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है.


ऐसे करें आवेदन



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां रजिस्ट्रेशन लिंक तलाशें और इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालते हुए फॉर्म भरें.

  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क भर दें.

  • फॉर्म जमा करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 


यह भी पढ़ें: JEE और NEET की तैयारी करवाने वाले शिक्षकों के लिए निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI