SSC Exam Calendar 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
SSC Exam Calendar: कर्मचारी चयन आयोग भर्ती परीक्षाओं का अस्थाई कैलेंडर जारी किया गया है. ये परीक्षाएं अप्रैल 2022 से जून 2023 के मध्य आयोजित होंगी.
SSC Exam Date Calendar 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पूरे साल विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है. इसके लिए उसे पूरे वर्ष के लिए कैलेंडर (Calendar) बनाना होता है. कर्मचारी चयन आयोग ने अप्रैल 2022 से जून 2023 के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं का अपना अस्थायी वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसकी वेबसाइट (Website) ssc.nic.in है.
कैलेंडर में हैं संभावित तिथियां
कैलेंडर में परीक्षा तिथियों का उल्लेख किया गया है. परीक्षा से पूर्व विज्ञापन का प्रावधान होता है. इसलिए विज्ञापन की संभावित तिथि आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा की तारीख का कैलेंडर में दर्ज की गई हैं. कैलेंडर में संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (CGL)-2021 और संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर की टियर- I परीक्षा (CHSL)-2021 का समय दिया गया है. इनकी प्रारंभिक परीक्षाएं (Preliminary Examinations) अप्रैल और मई माह में होंगी. इसके अलावा 2022 ने कई और परीक्षाएं भी SSC द्वारा कराई जाएँगी. संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा CGL-2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से शुरू होगी. जबकि संयुक्त उच्च माध्यमिक (Higher Secondary) स्तर की टियर- I परीक्षा CHSL-2021 की आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2022 से शुरू होगी. हालांकि, दोनों परीक्षाओं (Exams) की तारीखें जारी नहीं की गई हैं.
ये है विभिन्न परीक्षाओं की तारीखें
इसके अलावा कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं (Various Exams) की तारीखें दी गई हैं. जैसे मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा-2021 (टियर- I) जून 2022 में आयोजित की जाएगी. जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2021 (पेपर- I) होगी. ये परीक्षाएं दिसंबर 2022 में आयोजित होंगी. असम राइफल्स परीक्षा 2022 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) जून 2023 में आयोजित किए जाएंगे. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) परीक्षा, 2021 (पेपर-I) मार्च, 2023 में होगी. इसी तरह, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2021 (पेपर- I) में सब-इंस्पेक्टर दिसंबर 2022 में आयोजित होने वाली है. जबकि चयन पोस्ट परीक्षा, चरण-X, 2022 जुलाई में आयोजित होने वाली है. दिल्ली पुलिस परीक्षा-2022 में हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) की भर्ती सितंबर 2022 में होगी. जबकि दिल्ली पुलिस परीक्षा- 2022 में एमटीएस (सिविलियन) की भर्ती फरवरी 2023 में होगी. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 20221 अप्रैल 2023 में आयोजित होगी.
Bank of Baroda: कई पदों पर भर्ती करेगा बैंक ऑफ़ बड़ौदा, 28 दिसंबर तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI