कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने असम राइफल्स में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एनआईए, एसएसएफ और राइफल (GD) में कांस्टेबल (GD) पद के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 यानी आज से शुरू हो रही है. इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है. वहीं ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 2 सितंबर है जबकि ऑफलाइन चालान 4 सितंबर तक जमा किए जा सकते हैं.


कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें  10% रिक्तियां भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए निर्धारित की गई हैं.  नौकरी के लिए एलिजिबल के लिए, उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट,फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन सहित कई परीक्षाओं को पास करना होगा.  परीक्षाओं की तिथियां अभी नोटिफाई नहीं की गई हैं.


वैकेसी डिटेल्स


बीएसएफ (BSF)- 7545


सीआईएसएफ (CISF) – 8464


एसएसबी (SSB) -3806


आईटीबीपी (ITBP)- 1431


एआर (AR)-3785


एसएसएफ (SSF)-240


SSC GD कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2021- एलिजिबिलिटी


आयु -आवेदन करने के योग्य होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 अगस्त को की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


एजुकेशन- आवेदकों को कम से कम 10वीं कक्षा के लेवल की शिक्षा उत्तीर्ण करनी अनिवार्य है.


SSC GD कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2021- आवेदनशुल्क


जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक वर्ग से संबंधित महिलाओं और उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.


वेतन


अंतिम रूप से सिलेक्ट होने उम्मीदवारों को ग्रेड 3 के स्तर पर वेतन मिलेगा जो 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के ब्रैकेट में है


ये भी पढ़ें


Delhi ITI Admission 2021: दिल्ली ITI एडमिशन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां चेक करें जरूरी डिटेल्स


UP Board Results 2021: कब जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम, कैसे कर सकेंगे चेक, यहां जानें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI