SSC GD Constable Bharti Last Date Tomorrow: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कुछ दिन पहले जीडी कांस्टेबल पद (GD Constable Recruitment 2022) के उम्मीदवारों को बहुत ही अच्छा तोहफा दिया और जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के 20,000 पद बढ़ा दिए. इस प्रकार साल 2022 की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में कुल रिक्त पद कि संख्या बढ़कर 45,284 हो गई है. यानी अब इतनी भर्तियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए फॉर्म भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत निकले पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
कल है अंतिम तारीख
एसएससी जीडी कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख कल यानी 30 नवंबर 2022 दिन बुधवार है. कल के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन रिक्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं यानी मैट्रिकुलेशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम डिटेल
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का प्रारूप कुछ ऐसा होगा. एग्जाम में जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, जीके, मैथ्स और इंग्लिश/हिंदी विषय से 160 अंक के सवाल आएंगे. एग्जाम में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो एग्जाम क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें फिजिकल एलिजबिलिटी टेस्ट यानी पीईटी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट यानी पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा.
एसएससी स्किल टेस्ट डेट
कमीशन ने और भी कई परीक्षाओं की तारीख जारी की है. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021, कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन 2021 और स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा की स्किल टेस्ट की तारीखें भी घोषित कर दी हैं.
जरूरी तारीखें
एसएससी सीजीएल स्किल टेस्ट 2021 की तारीख – 04 और 05 जनवरी 2023
एसएससी सीएचएसएल स्किट टेस्ट 2021 की तारीख – 06 जनवरी 2023
एसएससी स्टेनो स्किल टेस्ट 2021 की तारीख – 15 और 16 फरवरी 2023
यह भी पढ़ें: ESIC में निकली भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI