SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर
SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 कब आएगा? हजारों उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं! जानें रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप्स, कटऑफ और आगे की चयन प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी जानकारी.

SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 अभी जारी नहीं हुआ है. जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पद के लिए परीक्षा दी थी, वे परिणाम घोषित होने के बाद SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SSC GD कांस्टेबल लिखित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें से प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए थे. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी, जिसकी अवधि 60 मिनट थी.
SSC ने 4 मार्च 2025 को परीक्षा की संभावित उत्तर कुंजी जारी की थी और उम्मीदवारों को 9 मार्च 2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया था. अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.
SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025: ऐसे करें चेक
जब रिजल्ट घोषित होगा, तो उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को "कांस्टेबल GD" लिंक पर क्लिक करना होगा.
- फिर एक और नया पेज खुलेगा.
- यहां रिजल्ट की PDF फाइल ओपन होगी. इसमें उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
- फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकालकर रखें.
भर्ती प्रक्रिया
SSC GD कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में कई चरण शामिल होते हैं:
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) - यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) - इसमें उम्मीदवारों की फिजिकल फिटनेस को परखा जाता है.
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST) - इसमें ऊंचाई, वजन और छाती का माप किया जाता है.
- मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन - फाइनल सेलेक्शन के लिए यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है.
इस भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कुल 39,481 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे SSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें ताकि किसी भी नए अपडेट से चूक न जाएं. रिजल्ट आने के बाद शारीरिक परीक्षण और अन्य चयन प्रक्रियाओं की तैयारी में जुट जाएं.
यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

