SSC GD Constable Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स और सिपाही (सिपाही) में राइफलमैन (जीडी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एसएससी जीडी भर्ती कैपेंन के तहत एसएससी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबलों की भर्ती करेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हुई थी. एसएससी जीडी भर्ती 2022 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी में आयोजित होने वाली है.
एसएससी जीडी भर्ती 2022 वैकेंसी विवरण
एसएससी जीडी भर्ती 2022 अभियान के तहत 24369 खाली वैकेंसियों को भरा जाएगा.
वैकेंसियों की जानकारी
- बीएसएफ: 10497
- सीआईएसएफ: 100
- सीआरपीएफ: 8911
- एसएसबी: 1284
- आईटीबीपी: 1613
- एआर: 1697
- एसएसएफ:103
एसएससी जीडी भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
एसएससी जीडी भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
एसएससी जीडी भर्ती 2022 योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10 मैट्रिक या समकक्ष
एसएससी जीडी भर्ती 2022 आयु
इन वैकेंसियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18-23 के बीच होनी चाहिए.
एसएससी जीडी भर्ती 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
- वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- होमपेज खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें
- आपके द्वारा बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
- ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें-
MPSC Group C प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें हॉल टिकट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI