IMD Recruitment 2022: मौसम विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, डिटेल्स देख करें घर बैठे अप्लाई
SSC IMD SA Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
SSC IMD SA Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) में साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant) के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 990 पद पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से विज्ञान विषयों (फिजिक्स विषय के साथ)/कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इन पदों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
एसएससी ने केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विज्ञान विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक एसएससी द्वारा कुल 990 पदों पर भर्ती की जानी है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
- इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के सेलेक्शन के लिए आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन शामिल है.
- उसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन किया जाएगा हैं.
- परीक्षा 2 घंटे की होगी.
- इसके दो पार्ट होंगे. पार्ट 1 में जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एण्ड कॉम्प्रीहेंशन
- जनरल अवेयरनेस से 25-25 प्रश्न और पार्ट 2 में सम्बन्धित विषय से 100 प्रश्न होंगे.
- हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा में 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
Job Alert: SBI में PO बनाना चाहते हैं तो अभी करें अप्लाई, 1600 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI