SSC Exam 2022: 5 जुलाई से होगी MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा, पदों की संख्या बढ़कर हुई 7301
SSC ने एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन करें.
SCC Exam: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा-2021 के पेपर I (सीबीई) परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है. परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2022 से लेकर के 22 जुलाई 2022 तक किया जाएगा और परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.
इस परीक्षा का आयोजन सीबीआईसी और सीबीएन में 3698 एमटीएस और हवलदार के 3603 पदों पर नियुक्ति के लिए हो रहा है. आपको बता दें कि इन पदों पर भर्तियों के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर पाएंगे.वहीं आवेदन में सुधार और आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए दिनांक 9 मई 2022 निर्धारित की गई है.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन विंडो 22 मार्च, 2022 को सक्रिय कर दी गई थी.
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 को समाप्त हो रही है.
- ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय 30 अप्रैल, 200 से रात 11 बजे तक.
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय 2 मई, 2022 रात 11 बजे तक.
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय 3 मई, 2022 रात 11 बजे.
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) 4 मई, 2022.
- 'विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन' की तिथियां और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान 5 मई से 9 मई, 2022 तक.
जानिए कैसे कर पाएंगे उम्मीदवार इस भर्ती के पदों पर आवेदन
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: उसके बाद रजिस्टर कर के पोर्टल पर लॉग इन करें.
- चरण 3: आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
- चरण 4: आखिर में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)