SSC JE से लेकर एकलव्य मॉडल स्कूल तक, इन 7653 पद पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्दी करें अप्लाई
Government Job: एसएससी में निकले जूनियर इंजीनियर और एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकले विभिन्न पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
SSC JE & EMRS Recruitment 2023 Last Date Soon: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले जूनियर इंजीनियर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए अगर किसी वजह से आपने अभी तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. एसएससी यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अगस्त 2023 है.
इस भर्ती की भी लास्ट डेट है पास
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में कुछ समय पहले 6329 पद पर आवेदन मांगे गए थे. एप्लीकेशन प्रोसेस काफी समय से चल रहा है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. यहां टीजीटी, हॉस्टल वार्डन आदि के पद भरे जाएंगे. अगर आप भी इच्छुक हों तो फटाफट अप्लाई कर दें. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 अगस्त 2023 है.
जानें इन भर्तियों से संबंधित जररूरी डिटेल
- एसएससी की जेई भर्ती के माध्यम से कुल 1324 पद भरे जाएंगे.
- आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – ssc.nic.in.
- अप्लाई करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा.
- एसएससी की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सेंट्रल गवर्नमेंट के बहुत से विभागों जैसे सीपीडब्ल्यूडी, एमईएस, बीआरओ, एनटीआरओ आदि में इंजीनियर्स की नियुक्ति होगी.
- सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को ग्रुप बी (नॉन-गजेटेड) श्रेणी के हिसाब से महीने के 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
- ईएमआरएस रिक्रूटमेंट 2023 के तहत आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – emrs.tribal.gov.in.
- इसके माध्यम से टीजीटी के 5660 पद, मेल हॉस्टल वार्डन के 335 पद और फीमेल हॉस्टल वार्डन के 334 पद और कुल मिलाकर 6329 पद भरे जाएंगे.
- आवेदन करने के लिए शुल्क पद के अनुसार 1000 रुपये और 1500 रुपये है.
- डिटेल वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IBPS PO के 3049 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI