SSC ने जारी किए JE भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के अंक, ऐसे ssc.nic.in पर करें चेक
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स के अंक जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो जेई भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर जाकर अपने अंक चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेई रिजल्ट 2019 के बाद आज 24 दिसंबर, 2019 को उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने नंबर देख सकते हैं. आयोग ने देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 23 सितंबर से 27 सितंबर 2019 तक पेपर I परीक्षा आयोजित की थी. रिजल्ट 12 दिसंबर, 2019 को घोषित किया गया था. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, वे नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके अपने नंबर आधिकारिक साइट से देख सकते हैं. अपने अंक की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
SSC JE result How to check marks: एसएससी जेई परिणाम अंक की जांच ऐसे करें
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं. 2. लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. 3.आपके मार्क्स स्क्रीन पर नजर आएंगे. 4. नंबर की जांच करें और पृष्ठ डाउनलोड करें. 5. भविष्य की आवश्यकता के लिए डाउनलोड किए गए पृष्ठ की एक हार्ड कॉपी रखें.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2019 से 23 जनवरी, 2020 तक आधिकारिक लिंक पर अपने अंकों की जांच कर सकते हैं. उन सभी उम्मीदवारों को, जिन्होंने पेपर I परीक्षा पास की है, उन्हें पेपर- II एग्जाम के लिए उपस्थित होना होगा. पेपर- II का आयोजन 29 दिसंबर, 2019 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. यह भर्ती अभियान आर्गेनाइजेशन में जूनियर इंजीनियर के 1601 रिक्त पदों को भरेगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
जेई भर्ती परीक्षा 2018 का डिस्क्रिप्टिव पेपर (पेपर- II) 29 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों के एग्जाम और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. यदि योग्य उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है तो ऐसी स्थिति में वह तुरंत संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं.