SSC JHT Jobs 2024: नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जेएचटी 2024 नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक देश के अलग-अलग मंत्रालयों/विभागों में अनुवादक के पद भरे जाएंगे. जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 25 अगस्त तक इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी आवेदन कर सकते हैं.


ये भर्ती अभियान कुल 312 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ अनुवादक के ग्रुप बी गैर-राजपत्रित पद शामिल हैं.  आवेदन पत्र में सुधार का मौका उम्मीदवार को 04 और 05 सितंबर के बीच मिलेगा.


SSC JHT Jobs 2024: पात्रता


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विषयों में मास्टर डिग्री होनी जरूरी है. योग्यता से जुड़ी डिटेल्स के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत, नेपाल भूटान का नागरिक होना चाहिए.


SSC JHT Jobs 2024: कैसे होगा चयन


इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा. अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा (टियर I), लिखित परीक्षा (टियर II), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप के राउंड से गुजरना होगा.


SSC JHT Jobs 2024: किस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर ‘अप्लाई’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3:  फिर आपके सामने ‘जूनियर अनुवादक परीक्षा’ लिंक आ जाएगा.

  • स्टेप 4:  अब आप ‘परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए लॉगिन करें’.

  • स्टेप 5:  इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 6: फिर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर आवेदन प्रोसेस शुरू करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.

  • स्टेप 8:  अब अभ्यर्थी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • स्टेप 9: फिर उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें.

  • स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर हार्ड कपट अपने पास रख लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


ये भी पढ़ें: DU Admissions 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुरू की अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए प्रोसेस, यहां जान लें जरूरी बातें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI