(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Government Jobs: SSC ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, 1 लाख मिलेगी सैलरी
SSC Jobs 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
SSC JE Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने देशभर के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से जेई सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल आदि के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 02 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एसएससी (SSC) की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) और जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) के पद पर भर्ती की जाएगी.
SSC JE Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
SSC JE Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और लिखित वर्णनात्मक परीक्षा के नतीजों पर आधार पर किया जाएगा.
SSC JE Recruitment 2022: वेतन
जेई (JE) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत 35 हजार 400 रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
SSC JE Recruitment 2022: इन तारीखों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 12 अगस्त 2022
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख: 02 सितंबर 2022
- आवेदन शुल्क जमा करने के लिए चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख: 02 सितंबर 2022
- ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 03 सितंबर 2022
- चालान के द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 03 सितंबर 2022
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तारीख: 04 सितंबर 2022
NABARD Grade A प्रारम्भिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
BPSC ने जारी की AAO परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI