SSC MTS Exam 2022 Final Vacancy List Out: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 की फाइनल वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पद के लिए हुई परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिलीज हुई फाइनल लिस्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक कुल 11788 वैकेंसी रिलीज की गई हैं.
वैकेंसी विवरण
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए कुल 11788 फाइनल वैकेंसी जारी की गई है. इनमें से 8519 वैकेंसी एमटीएस एज ग्रुप 18 से 25 साल के लिए है. 2740 वैकेंसी एमटीए एज ग्रुप 18 से 27 साल के लिए है और 529 वैकेंसी सीबीआईसी में हवलदार के लिए है. पहले कुल 12523 पद पर भर्ती हुई थी.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें लिस्ट
- एसएससी एमटीएस फाइनल वैकेंसी लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एसएससी एमटीएस एग्जाम 2022 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इस पर आप वैकेंसी की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
- यहां से इस पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें.
- ये आगे आपके कम आएगी.
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का आयोजन दो चरणों में हुआ था. पहला चरण 2 मई से 19 मई 2023 के बीच आयोजित किया गया था और दूसरा चरण आयोजित हुआ था 13 से 20 जून 2023 के बीच. इस पर ऑब्जेक्शन 28 जून से 4 जुलाई बीच आमंत्रित किए गए थे और पीइटी परीक्षा हुई थी 25 से 28 सितंबर 2023 के बीच.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: डिजिटल मार्केटिंग को चुनें करियर ऑप्शन की तरह तो खुल जाएंगे बंपर कमाई के दरवाजे, नहीं आती इस फील्ड में मंदी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI