SSC सिलेक्शन फेज 12 के लिए अप्लाई करने का लास्ट चांस, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
SSC: कर्मचारी चयन आयोग 26 मार्च 2024 को अपने पोस्ट चरण 12 के लिए आवेदन विंडो बंद करने जा रहा है जिसकी आज अंतिम तिथि है. आवेदकों के लिए सुधार विंडो पोर्टल पर 30 मार्च को खुलेगी.
![SSC सिलेक्शन फेज 12 के लिए अप्लाई करने का लास्ट चांस, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई SSC Phase 12 Registration Deadline Today Apply at ssc.gov.in SSC सिलेक्शन फेज 12 के लिए अप्लाई करने का लास्ट चांस, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/7a200b950337b5d8f59afba991f6832e1711435614102855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्मचारी चयन आयोग आज 26 मार्च को फेज 12 के आवेदन की विंडो बंद करने जा रहा है. जो भी उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हैं वो आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह विंडो पोस्ट चरण 12 के लिए है.
इस दिन खुलेगी सुधार विंडो
कर्मचारी चयन आयोग 26 मार्च 2024 को अपने पोस्ट चरण 12 के लिए आवेदन विंडो बंद करने जा रहा है जिसकी आज अंतिम तिथि है. आवेदकों के लिए सुधार विंडो पोर्टल पर 30 मार्च को खुलेगी. तो वहीं सुधार विंडो के बंद होने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 है. आवेदक बिना समय गवाए पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
एसएससी के फेज 12 के लिए आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये होगा जो कि भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भरा जा सकता है. आरक्षण के लिए पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 मार्च रखी गई है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले आपको एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट Ssc.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाकर "Selection Posts examination 2024" पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको एक लॉगिन पेज पर भेजा जाएगा
- लॉगिन पेज पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा.
- इसके बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसे आपको भरना होगा.
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज सबमिट कर आगे बढ़ें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर भविष्य के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी को प्रिंट करवाकर अपने पास रखें.
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित होगी, इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद कौशल परीक्षण पूर्ण होने पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो चार भागों में समान रूप से बांटे जाएंगे. परीक्षा कुल 200 अंको की होगी. प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थी को 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 0.50 अंको की कटौती की जाएगी.
यह भी पढ़ें: NVS Jobs 2024: नवोदय विद्यालय में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)