आयु सीमा
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. इससे कम या ज्यादा उम्र के कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर सकते. उम्मीदवारों की जानकारी के लिये बता दें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी. अगर आपका चयन होता है तो न्यूनतम वेतन के रूप में आपको महीने के 20,800 रुपये दिये जाएंगे.
आवेदन शुल्क
अप्लीकेशन भरने के लिये आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य श्रेणी और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को 450 रुपये आवेदन करने के लिये देने हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये यह शुल्क 350 रुपये है . एससी, एसटी, पीएच और गरीबी रेखा से नीचे जो उम्मीदवार आते हैं उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. अगर आवेदन करने की आखिरी तारीख के विषय में बात की जाये तो वह 19 फरवरी 2020 है. इसके पहले आवेदन कर दें.
शैक्षणिक योग्यता
पटवारी पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की हो. इसके साथ ही उसे कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है. इसके लिये आवेदक के पास कंप्यूटर की पढ़ाई से संबंधित डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए.