SSC Recruitment 2024: 26 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है लास्ट डेट
SSC GD Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने हजारों पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर तुंरत आवेदन कर सकते हैं.
SSC GD Jobs 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी जीडी भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2024 है.
यह भर्ती अभियान कुल 26 हजार 146 पदों को भरेगा. अभियान के जरिए बीएसएफ में 6174 पद, सीआईएसएफ में 11025 पद, सीआरपीएफ में 3337 पद, एसएसबी में 635 पद, आईटीबीपी में 3189 पद, एआर में 1490 पद और एसएसएफ में 296 पद शामिल हैं.
पात्रता मापदंड
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 23 साल के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होंगे. आयोग की ओर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. जबकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है. ज्यादा संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में 2100 से ज्यादा पद पर निकली है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI