SSC CGL 2017 परीक्षा के फाइनल मार्क्स जारी, ऐसे करें अपने नंबर चेक
लिखित परीक्षा में देश भर से 35,990 उम्मीदवार सफल हुए थे. सफल उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 16 जून से 31 जुलाई के बीच कराया गया था. स्किल टेस्ट का मार्किंग होने के बाद आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी किया.
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2017 (सीजीएल) के फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. मार्क्स चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के साथ पासवर्ड भी डालना होगा. आयोग ने 15 नवंबर को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इस परीक्षा में 8,120 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी.
ऐसे जानें अपना मार्क्स
-उम्मीदवार फाइनल मार्क्स चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
-लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
-सबमिट बटन दबाने के कुछ सेकेंड बाद ही आपको मार्क्स स्क्रीन पर दिख जाएगा.
बता दें कि इस परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुई जांच के कारण यह भर्ती दो साल से लंबित थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने 9 मई को टियर 3 का रिजल्ट जारी किया था.
लिखित परीक्षा में देश भर से 35,990 उम्मीदवार सफल हुए थे. सफल उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 16 जून से 31 जुलाई के बीच कराया गया था. स्किल टेस्ट का मार्किंग होने के बाद आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी किया.
SSC CGL परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख आज, ऐसे करें आवेदन