SSC: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज X/2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस प्रकार करें आवेदन
SSC Selection Post phase X/2022: SSC ने 12 मई से चयन पोस्ट चरण X/2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Staff Selection Commission Application Begins: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने चयन पोस्ट चरण X/2022 के लिए 12 मई को आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 जून तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तारीख 15 जून तय की गई है. वहीं, ऑफ़लाइन चालान जमा करने की अंतिम तारीख 16 जून है.
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 से 24 जून 2022 तक आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे. एसएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा. ये परीक्षा अगस्त 2022 में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के द्वारा देश भर में कुल 2065 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
SSC चयन पोस्ट चरण X/2022 इस प्रकार कर पाएंगे आवेदन
- चरण 1: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद रजिस्टर करें और पोर्टल पर लॉग इन करें.
- चरण 3: अब चरण X 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- चरण 4: अब आवश्यक क्रेडेंशियल भरें.
- चरण 5: इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- चरण 6: अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- चरण 7: इसके बाद फॉर्म जमा करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI