SSC की इस भर्ती का इंतजार खत्म! 12वीं पास भी कर पाएंगे अप्लाई, कई लोगों को मिलेगी जॉब
SSC Stenographer Bharti 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी स्टेनोग्राफर पद के लिए नोटिस जारी कर दिया है. जानिए इन भर्तियों से संबंधित जरूरी डिटेल. नोटिस नीचे दिया हुआ है.
SSC Stenographer Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग के स्टेनोग्राफर पद के लिए नोटिस का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ताजा खबर है. एसएससी ने स्टेनोग्राफर पद के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. ये भर्तियां ग्रुप सी और डी के लिए हैं. इस वेबसाइट से आवेदन भी कर सकते हैं और इनके बारे में डिटेल भी पता कर सकते हैं.
इतने पद पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1207 पद भरे जाएंगे. इनमें से ग्रुप सी के लिए 93 पद हैं और ग्रुप डी के लिए 1114 पद हैं. अगर आवेदन करने की अंतिम तारीख की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2023 है. वहीं इस आवेदन-पत्र में करेक्शन करने की लास्ट डेट 24 और 25 अगस्त 2023 है. इस तारीख तक आवेदनों में सुधार किया जा सकता है.
परीक्षा से होगा चयन
एसएससी के स्टेनोग्राफर पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इसका आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाएगा. इससे ज्यादा डिटेल अभी जारी नहीं हुए हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
कौन कर सकता है अप्लाई
एसएससी स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 18 से 30 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस एज लिमिट के कैंडिडेट ग्रेड डी पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलेगी.
शुल्क इतना देना होगा
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. ये पेमेंट नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CAT 2023 परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI