(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC JE Recruitment Notification 2022: एसएससी जेई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन की पूरी डिटेल्स
SSC JE Notification 2022: जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
SSC JE Recruitment Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 12 अगस्त से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम 2 सिंतबर 2022 है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, सेंट्रल वॉटर कमिशन और मिलिट्री इंजीनियर सर्विस सहित अन्य विभागों में सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए चयन दो चरणों की लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. यह लिखित परीक्षा नवंबर में आयोजित किए जाने की संभावना है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा में छूट
आयु सीमा 30 / 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी- 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग व सभी वर्गों की महिलाओं को फीस से छूट होगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 (सीबीटी) और पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. पेपर-1 में पास उम्मीदवारों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा. सीबीटी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों वाला होगा. इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी.
जानें सैलरी डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 रुपए से 112,400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
Government Jobs 2022: पंजाब में निकली जूनियर ऑडिटर के 75 पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI