SBI में विभिन्न पदों पर निकली 106 वैकेंसी, 12 फरवरी 2020 के पहले करें अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें.
State Bank Of India Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर पदों के लिये आवेदन मांगे हैं. बताये गये फॉर्मेट में समय रहते आवेदन कर दें, अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. इन पदों के बाबत किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिये बैंक की वेबसाइट देखते रहें. समय-समय पर ताज़ा सूचनाएं वहीं प्रेषित होंगी. आवश्यक जानकारियों के लिए इन दो वेबसाइट्स को चेक किया जा सकता है. www.bank.sbi.careers , www.sbi.co.in/careers. बैंक के नियमों के अनुसार वही रजिस्ट्रेशन फाइनल माने जायेंगे, जिनकी फीस जमा होगी. फीस के लिये पेमेंट ऑनलाइन मोड से करना है, वो भी फीस जमा करने की अंतिम तारीख के पहले.
वैकेंसी विवरण –
एसबीआई बैंक में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
डिफेंस बैंकिंग एडवाइज़र (नेवी और एयरफोर्स ) – 02 पद
सर्किल डिफेंस बैंकिंग एडवाइज़र – 02 पद
एचआर स्पेशलिस्ट (रिक्रूटमेंट) – 01 पद
मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) – 10 पद
डेप्यूटी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) – 10 पद
डेप्यूटी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) – 05 पद
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – 01 पद
सीनियर एग्जीक्यूटिव (स्टेटिस्टिक्स) – 01 पद
डेप्यूटी मैनेजर (लॉ) – 45 पद
आमरर्स – 29 पद
न्यूनतम अहर्ताएं –
इन पदों के लिये न्यूनतम अहर्ताएं और आयु सीमा पदों के अनुसार भिन्न है. कई पदों के लिये काम का अनुभव भी मांगा गया है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट पर मौजूद पीडीएफ देख लें. स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर दोनों के लिये अलग-अलग पीडीएफ उपलब्ध है, जिससे सारी प्रक्रिया की जानकारी मिल जायेगी.
आवश्यक जानकारियां –
इन पदों के लिये आवेदन करने कि लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट्स के पास वैलिड ईमेल आईडी हो. बैंक द्वारा संचार इसी माध्यम से किया जायेगा. यहां तक कि अगर आपका चयन होता है तो कॉल लेटर भी मेल पर ही आयेगा. किसी प्रकार की हार्डकॉपी नहीं भेजी जायेगी. आवेदन करने के दौरान एक प्रोविज़नल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपको मिलेगा. इसे संभालकर रखें. अगर आप एक बार में पूरा आवेदन-पत्र नहीं भर पाते हैं तो उसे बीच में ही छोड़कर दोबारा भर सकते हैं. दोबारा आवेदन भरते समय वही रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा, जो शुरू में प्रयोग किया था. एक फॉर्म को अधिकतम तीन बार में भरा जा सकता है. इसके बाद न तो फॉर्म भरा जा सकता है, न ही गलतियां सुधारी जा सकती हैं. इसलिये एप्लीकेशन संभलकर भरें. रिजल्ट आने तक अपनी ईमेल आईडी भी विशेष रूप से एक्टिव रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI