बैंक में नौकरी चाहिए तो यहां करें आवेदन, सिर्फ दो दिन का है समय, जानें योग्यता और सैलरी
बैंक (Bank) में नौकरी करने के इच्छुकों के लिए शानदार खबर है. लेकिन आवेदन करने के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है.
State Bank of India Recruitment 2022: बैंक (Bank) में नौकरी करने के इच्छुकों के लिए शानदार खबर है. लेकिन आवेदन करने के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 'विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारियों' (Specialist Cadre Officers) की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से 48 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Applicant) एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Site) sbi.co.in पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last Date) 25 फरवरी 2022 है.
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2022 रिक्ति विवरण
सहायक प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ) Assistant Manager (Network Security Specialist): 15 (जनरल 8, एससी 2, एसटी 1, ओबीसी 3, ईडब्ल्यूएस 1).
सहायक प्रबंधक (रूटिंग और स्विचिंग) Assistant Manager (Routing & Switching): 33 (जनरल 15, एससी 5, एसटी 2, ओबीसी 8, ईडब्ल्यूएस 3).
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2022 आयु सीमा
सहायक प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ): अधिकतम आयु 40 वर्ष (31 अगस्त, 2021 तक) होनी चाहिए.
सहायक प्रबंधक (रूटिंग और स्विचिंग): अधिकतम आयु 40 वर्ष (31 अगस्त, 2021 तक) होनी चाहिए.
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने अंतिम तिथि (Last Date): 25 फरवरी 2022.
ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि (Tentative Date): 20 मार्च 2022.
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. आवेदन के लिए उन्हें एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Site of SBI) https://bank.sbi/careers के माध्यम से खुद को ऑनलाइन पंजीकृत (Online Register) करने की आवश्यकता होगी.
बैंक में नौकरी का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय
जानिए कैसे वासु ने बिना कोचिंग के पास की यूपीएससी परीक्षा, यहां हैं सक्सेस टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI