SBI SCO Recruitment: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को जल्दी करने की जरूरत है क्योंकि15 रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही समाप्त हो जाएगी. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officers) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड (Online Mode) के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) sbi.co.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2022 है.

​​ये है रिक्ति विवरण


  • ​​मुख्य प्रबंधक (कंपनी सचिव): 02​.​

  • प्रबंधक (एसएमई उत्पाद): 06​.​

  • उप. मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट): 07​.​


​Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल में की जा रही बंपर भर्ती, नजदीक है आवेदन की अंतिम तारीख​​

 

आयु सीमा


  • ​​चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी): 1 जुलाई 2021 को अधिकतम 45.

  • प्रबंधक (एसएमई उत्पाद): 1 अगस्त 2021 को अधिकतम 35.

  • उप. मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट): 1 अक्टूबर 2021 को न्यूनतम 25 और अधिकतम 35.


​​वेतनमान


  • ​​चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी): 76010-2220/4-84890-2500/2-89890 रुपये.

  • मैनेजर (एसएमई प्रोडक्ट्स): 63840-1990/5-73790-2220/2-78230 रुपये.

  • उप. मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट): 48170-1740/1-49910-1990/10-69810 रुपये.


​​आवेदन इस प्रकार करें
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाता है. उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://bank.sbi/careers के माध्यम से खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करना होगा.शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी के अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की साहयता ले सकते हैं.

​​आवेदन शुल्क


  • ​​सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवार - 750/- (सात सौ पचास मात्र).

  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार - शून्य.


Railway Jobs 2022: भारतीय रेलवे कर रहा 21 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI