State Health Society Bihar ANM and Lab Technician Recruitment 2020: स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन एवं ANM  के संविदागत 600 पदों पर भर्ती के लिए सुयोग्य अभ्यर्थियों, जो भारत के नागरिक हैं, से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं. जो अभ्यर्थी लैब टेक्नीशियन/ एएनएम का कोर्स किए हैं वे अंतिम तिथि तक अप्लाई करें. ऑनलाइन अप्लाई करें की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.


रिक्तियों की कुल संख्या- 600 पद  


पदों का विवरण




  1. लैब टेक्नीशियन (NUHM) – 100 पद

  2. एएनएम (NUHM) -500 पद


महत्वपूर्ण तिथि:




  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 30 दिसंबर 2019

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 20 जनवरी 2020


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :


लैब टेक्निशियन (NUHM) - उम्मीदवार को 10+2/आईएससी (बायोलॉजी) के साथ मेडिकल लेबोरेटरी में किसी मान्यता विश्वविद्यालय/संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए.


एएनएम ANM (NUHM) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता विश्वविद्यालय/संस्थान से 2 वर्षीय एएनएम ट्रेनिंग कोर्स होना चाहिए. इसके साथ बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हुआ हो.


आयु सीमा: प्रत्येक उम्मीदवार केलिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है. 1 जनवरी 2020 को अधिकतम उम्र निम्न प्रकार से होनी चाहिए.




  • अनारक्षित /EWS – 37 वर्ष

  • अनारक्षित /EWS महिला – 40 वर्ष

  • बीसी / अति पिछड़े वर्गों (पुरुष और महिला) -40 वर्ष

  • एससी/एसटी (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष


वेतनमान :




  • लैब टेक्निशियन के लिए12000/- रूपये

  • ANM के लिए -11500/- रूपये


परीक्षा शुल्क :


सभी वर्ग की महिलाओं, दिव्यांग, एससी, एसटी के लिए- 250/- रुपये मात्र


सामान्य / EWS/ BC/ MBC के लिए500/- रूपये मात्र


चयन प्रक्रिया:  कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर एक मेधा सूची तैयार की जायेगी.


आवेदन कैसे करें?


इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2020 तक या इससे पहले कर सकते हैं.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 


आधिकारिक अधिसूचना प्रथम


आधिकारिक अधिसूचना-2


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI