SHS Bihar Recruitment 2020: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार राष्ट्रीय सवास्थ्य मिशन के तहत सीनियर लैब टेक्नीशियन, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और साइट्रिक सोशल वर्कर के पदों पर नियोजन हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों, जो भारत के नागरिक हैं, से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने आवेदन 9 अप्रैल 2020 तक भेज सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या 70 पद


पदों का विवरण




  • सीनियर लैब टेक्नीशियन – 20 पद

  • क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट – 21 पद

  • साइट्रिक सोशल वर्कर – 29 पद


नोट: आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु में छूट नियमानुसार दी जायेगी.


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  • सीनियर लैब टेक्नीशियन के लिए मेडिकल माइक्रोबायोलोजी/ एप्लाइड माइक्रोबायोलोजी/ जनरल माइक्रोबायोलोजी/ क्लीनिकल माइक्रोबायोलोजी/ बायोटेक्नालोजी /मेडिकल बायोटेक्नालोजी में एमएससी + 3 वर्ष का कार्यानुभव या अन्य

  • क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के लिए साइकोलॉजी / क्लीनिकल साइकोलॉजी / एप्लाइड साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री या अन्य

  • साइट्रिक सोशल वर्कर के लिए सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर ऑफ़ फिलोसोफी इन साइट्रिक सोशल वर्क


आयु सीमा (01-01-2020 तक): इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु निम्न प्रकार से होनी चाहिए.




  • न्यूनतम आयु सीमा: 21 वर्ष

  • UR और EWS के लिए अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष

  • बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) और यूआर, ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष

  • एससी / एसटी (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु सीमा: 42 वर्ष


मानदेय:




  • सीनियर लैब टेक्नीशियन – रू. 19000 /-

  • क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट – रू. 60000/-

  • साइट्रिक सोशल वर्कर – रू. 50000 /-


आवेदन शुल्क :




  1. यूआर, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस (पुरुष) के लिए: रु. 500 / -

  2. यूआर, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए: रु. 250 / -

  3. एससी / एसटी (बिहार डोमिसाइल), पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: रु. 250 / -


भुगतान मोड: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ में किया जायेगा.


चयन प्रक्रिया:  चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन कैसे करें?


आवेदन ऑनलाइन ही किये जाने हैं. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI