​स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) से जुड़ने का युवाओं के पास अंतिम मौका है. सेल ने भिलाई स्टील प्लांट और आईओसी राजहरा (Bhilai Steel Plant & IOC- Rajhara) के लिए अपरेंटिस (Apprentice) भर्ती के लिए बीते दिनों एक अधिसूचना जारी करी थी. जिसमें बताया गया था कि इस भर्ती के तहत कुल 639 रिक्तियों को भरा जाना है. अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last Date ) आज यानी 06 मार्च 2022 है.

सेल भर्ती 2022 रिक्ति विवरण

S.NO

ट्रेड (Trade)

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant)

आईओसी राजहरा (IOC- Rajhara)

1

वेल्डर

110

13

2

इलेक्ट्रीशियन

110

15

3

फिटर

110

10

4

मशीनिस्ट

60

8

5

टर्नर

50

8

6

COPA

60

5

7

कारपेंटर

12

2

8

डीजल मैकेनिक

10

5

9

RAC

10

2

10

मोटर व्हीकल मैकेनिक

10

5

11

मोल्डर

12

2

12

मेडिकल लैब टेक्नीशियन

10

0

 

कुल 

564

75

सेल भर्ती 2022 के लिए जरूरी आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन (Apply) करने के लिए अभ्यर्थियों (Applicants) की आयु 15 साल से 24 साल के मध्य होनी चाहिए.

सेल भर्ती 2022 योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार(According to Notification) इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में कक्षा 12 वीं / आईटीआई / डिप्लोमा पास होना चाहिए.

सेल भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) चयन प्रक्रिया मेरिट सूची / टेस्ट / साक्षात्कार / अन्य प्रक्रिया पर आधारित होगी. चयन प्रक्रिया (Selection Process) के बारे में आगे की जानकारी बोर्ड द्वारा बाद में दी जाएगी.

सेल भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऐसे करें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पुलिस विभाग में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI