नई दिल्ली: पूरा देश इस समय जहां मंदी के दौर से गुजर रहा है वहीं इन दिनों आईआईटी कॉलेजों में छात्रों को नौकरी के लिए बढ़िया ऑफर मिल रहे हैं. पहले आईआईटी दिल्ली में छात्रों को शानदार पैकेज वाली नौकरियां मिली थीं और अब आईआईटी खड़गपुर में छात्रों को नौकरी के बंपर ऑफर मिले हैं. आईआईटी खड़गपुर में फाइनल प्लेसमेंट के पहले दिन कई स्टूडेंट्स को एक करोड़ तक की जॉब ऑफर की गई.


आईआईटी खड़गपुर में फाइनल प्लेसमेंट के पहले पांच दिनों में ही स्टूडेंट्स को करीब एक हजार से ज्यादा जॉब ऑफर की गई. इनमें कई छात्रों को तो 1 करोड़ तक की नौकरी की पेशकश की गई. जिसमें देश और विदेश की 144 कंपनियों ने अपने यहां नौकरी का ऑफर दिया. आईआईटी खड़गपुर द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि इस बार इंटरनेशनल जॉब में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.


इंटरनेशनल कंपनियों की ओर से आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को करीब 41 नौकरियां ऑफर की गईं. इन कंपनियों में जापान की कंपनियों ने सबसे ज्यादा नौकरियां दीं. स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट ने 24, बर्कले 20, ऐक्सेल ने 25 और हनीवैल ने 36 नौकरियों की पेशकश की है. इसमें कोर, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस और कंसलटैंट से 76 प्रोफाइल शामिल हैं.


वहीं इससे पहले आईआईटी दिल्ली में छात्रों को बंपर नौकरियां दी गईं थी. यहां करीब 782 स्टूडेंट्स को नौकरियों के ऑफर मिले थे. आईआईटी दिल्ली में 767 डोमेस्टिक और 15 इंटरनेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर किए थे.