सुप्रीम कोर्ट में निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए यहां पढ़ें, मिलेगी 80 हजार सैलरी
सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. 80 हजार का वेतन चुने गए अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. इस पद के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है. जानिए कैसे करें आवेदन...
अगर आप भारत के सर्वोच्च न्यायालय में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह अवसर उन सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है, जो न्यायपालिका में काम करने का सपना रखते हैं और अपनी सेवाएं देना चाहते हैं.
आवेदन प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 14 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है, जो कि सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर उपलब्ध होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2025 है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स
सुप्रीम कोर्ट ने इस भर्ती के तहत लगभग 90 पदों पर नियुक्तियां करने का प्रस्ताव रखा है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा और उसकी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा. रिक्तियों की संख्या को लेकर जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को पदों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी.
एलिजिबिलिटी
सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके अलावा, उम्मीदवार का बार काउंसिल ऑफ इंडिया में बतौर वकील पंजीकरण भी जरूरी है. वे अभ्यर्थी जो लॉ डिग्री कोर्स के पांचवे साल में हैं या फिर ग्रेजुएशन के बाद तीन वर्षीय लॉ कोर्स कर रहे हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
एज लिमिट व सैलरी
सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना आवेदन की आखिरी तारीख, 07 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट की लॉ क्लर्क भर्ती एक अल्पावधि संविदात्मक असाइनमेंट के लिए की जा रही है. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 2025-26 के दौरान प्रति माह 80,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
ये है चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क
सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन की परीक्षा होगी. दूसरे चरण में सब्जेक्टिव परीक्षा ली जाएगी, और तीसरे चरण में उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा.
इस दिन होगी लिखित परीक्षा
उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं या सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ITBP में सीधे असिस्टेंट कमांडेंट बनने का है सुनहरा मौका, लाखों की मिलेगी सैलरी, यहां से करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI