SVPUAT Recruitment 2022: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ ने एसोसिएट प्रोफेसर के 25 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और इन पदों के लिए उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर पाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के तहत एसोसिएट प्रोफेसर के 25 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. आपकी बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निदेशक, प्रशासन एवं निगरानी, एसवीपी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ- 250110 उत्तर प्रदेश के पते पर पोस्ट करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र का प्रिंट आउट 14 मई तक इस पते पर भेज दें.
जानिए कैसे उम्मीदवार कर सकते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर जाएं.
- चरण 2: उसके बाद वे भर्ती टैब पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: फिर वे आवेदन शुल्क भरें.
- चरण 5: सभी आवश्यक दस्तावेज को उम्मीदवार अपलोड करें.
- चरण 6: आखिर में उम्मीदवार आवेदन को सबमिट करें और प्रिंट आउट निकलवा लें.
UPTET Result 2021: 20 हजार यूपीटीईटी उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया, ये है कारण
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI