Swiggy Dineout Vacancy: लोकप्रिय रेस्टोरेंट टेक्नोलॉजी और डाइनिंग प्लेटफॉर्म (Restaurant Reservation Platform) डाइनआउट (Dineout) को खरीदने के बाद स्विगी लगातार अपनी टीम को बढ़ाने में लगा है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कल्स्टर मैनेजर आदि पदों पर नियुक्ति कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी की ओर से देश के कई शहरों में एकाउंट्स मैनेजर- रिटेल (Accounts Manager-Retail) और एकाउंट्स मैनेजर-प्रीमियम (Accounts Manager-Premium) के पद पर वैकेंसी निकाली गई है.ये सभी नियुक्तियां "स्विगी-डाइनआउट" विंग के लिए की जा रही हैं.
अकाउंट्स मैनेजर-रिटेल
स्विगी-डाइनआउट से जुड़े सभी रेस्टोरेंट का पोर्टफोलियो मैनेज करना, कॉम्पटीटर की स्ट्रैटिजी और एक्टिविटी पर नजर रखना, मैनेजमेंट को बेहतर करने के लिए सुझाव देना और मीटिंग्स, वॉक-इन आयोजित करना अकाउंट्स मैनेजर-रिटेल का मुख्य काम होगा.
योग्यता:
स्नातक पास अभ्यर्थी जिनके पास कंसल्टिंग, ई-कॉमर्स या स्टार्ट-अप में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव है वे इस पद के लिए आवेदन भर सकते हैं. आगरा, इंदौर, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली में अकाउंट्स मैनेजर-रिटेल के पद पर नियुक्ति हो रही है.
एकाउंट्स मैनेजर-प्रीमियम
नेशनल रेस्टोरेंट चेन मेनटेन करना, शहर के महत्वपूर्ण क्लाइंट रेस्टोरेंट्स के साथ मजबूत रिलेशन बनाना, संभावित ग्राहक के साथ साथ मौजूदा ग्राहक को नियमित रूप से आइडियाज प्रेजेंट करना, नए आउटलेट्स की प्लानिंग करना आदि एकाउंट मैनेजर-प्रीमियम के मुख्य काम हैं.
योग्यता
ई-कॉमर्स या ऑनलाइन मार्केटिंग चैनल की जानकारी और उनमें काम करने का 3-5 साल का अनुभव रखने वाले स्नातक पास इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. मैनेजमेंट की डिग्री वालों को इस पोस्ट पर नियुक्ति में प्राथमिकता मिलेगी. मुंबई, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में एकाउंट मैनेजर-प्रीमियम के पद पर नियुक्ति हो रही है.
ऐसे करें आवेदन
स्विगी की वेबसाइट पर https://careers.swiggy.com/#/careers के माध्यम से आप अलग-अलग शहरों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
BTSC Jobs 2022: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली हजारों पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
HAL Recruitment 2022: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI