नई दिल्ली: तमिलनाडु यूनिफॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने तमिलनाडु पुलिस सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) का एडमिट कार्ड 2019 आज यानी 30 दिसंबर, 2019 को जारी कर दिया है. उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक साइट tnusrbonline.org के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके TNUSRB की आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विभागीय उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा 11 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी, जबकि सामान्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं 12 जनवरी, 2020 के लिए निर्धारित की गई हैं.


Tamil Nadu Police SI Admit Card 2019 How to Download - तमिलनाडु पुलिस सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले TNUSRB की आधिकारिक साइट tnusrbonline.org पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध तमिलनाडु पुलिस SI एडमिट कार्ड 2019 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां, उम्मीदवार को अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.


तमिलनाडु सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में SI के 969 पद भरे जाएंगे. इनमें से 660 पदों पर SI ऑफ पुलिस (TK) और 276 पदों पर SI ऑफ पुलिस (AR) और 33 पदों पर सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (TSP) पर भर्ती होनी है. आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च को शुरू हुई थी और 19 अप्रैल, 2019 को समाप्त हुई थी. अधिक अपडेट्स के अधिक उम्मीदवार TNHHB की आधिकारिक साइट tnusrbonline.org पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


AIIMS पीएचडी जनवरी परीक्षा का एडमिट कार्ड 2020 आज हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड


सरकारी नौकरी लाइव अपडेट: रेलवे, बैंक, IOCL, यूपीएससी, DRDO समेत कई सरकारी विभागों में चल रही भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI